साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है। 5 मार्च, बुधवार को दोनों टीमों टीमों के बीच चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
एडेन मार्करम पूरी तरह से फिट घोषित हुए
वहीं, इस मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम के उप-कप्तान एडेन मार्करम को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है। साउथ अफ्रीकी टीम को बहुत खुशी है कि मार्करम सेमीफाइनल मैच के लिए फिट हो गए है। इंग्लैंड के खिलाफ वह आखिरी लीग मैच में हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे। हेनरिक क्लासेन इसके बाद कप्तानी करते हुए नजर आए थे।
ध्यान दें कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट प्रोटीज मैन से एक पोस्ट के माध्यम से एडेन मार्करम के पूरी तरह से फिट होने की जानकारी दी है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा- “एडेन मार्करम ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं”।”
देखें प्रोटीज मैन की ये सोशल मीडिया पोस्ट
PLAYER UPDATE 🗞
Aiden Markram has passed his fitness test and is available for selection for the semi-final against New Zealand on Wednesday at the Gaddafi Stadium in Lahore.#WozaNawe #BePartOfIt #ChampionsTrophy pic.twitter.com/5EkdR4HbAj
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 4, 2025
एडेन मार्करम की चोट के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने ऑलराउंडर जार्ज लिंडे को टीम में शामिल किया था। अब जबकि मार्करम पूरी तरह से फिट हो गए हैं तो वह शायद ही प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्राॅफी मैच के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
रियान रिकल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
वनडे में दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड:
मैच | 73 |
साउथ अफ्रीका | 42 |
न्यूजीलैंड | 26 |
नो रिजल्ट | 05 |
टाई | 01 |