28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 8वां मैच चेपॉक के एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। ड्यू फैक्टर के चलते ही ऋतुराज ने पहले गेंदबाजी चुनी है। दोनों टीमों ने इस हाईवोल्टेज क्लैश में एक-एक बदलाव किया है। आइए आपको बताते हैं-
CSK के प्लेइंग 11 में मथीशा पथिराना की एंट्री हुई
इंजरी के चलते पहले मैच से बाहर रहे मथीशा पथिराना ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में प्लेइंग 11 में एंट्री की है। पथिराना ने टीम में नाथन एलिस को रिप्लेस किया है। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ, नाथन एलिस ने चार ओवर में 38 रन दिए थे।
RCB की प्लेइंग 11 में भुवनेश्वर कुमार को मौका मिला
कोलकाता नाइट राइडर्स से पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेला था। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार प्लेइंग 11 में नहीं थे। रिपोर्ट बताती है कि भुवी बीमार थे। सीएसके के खिलाफ मैच में आरसीबी ने सिर्फ एक ही बदलाव किया। टीम ने रसिख डार को बाहर कर भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया है।
CSK vs RCB: देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स-
रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर्स– शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर्स– सुयश शर्मा, रसिख डार सलाम, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे