भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने नाथन लियोन का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का अंत किया। एक वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 173 के स्कोर पर अपना 9वां विकेट गंवा दिया था तब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 180-190 तक कंगारुओं को ऑलआउट कर देगी।
लेकिन स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन की आखिरी जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत के नाक में दम कर दिया। चौथे दिन के अंत में जसप्रीत बुमराह इतने थक चुके थे कि बॉलिंग करने की हिम्मत नहीं बची थी, हालांकि उन्होंने नई गेंद से एक ओवर डाला जिसमें उन्हें लायन का विकेट मिल भी गया था लेकिन वह नो बॉल थी।
जब लियोन और बोलैंड की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया की पारी को आखिरी दिन तक ले जाने में सफल रही तो भारतीय टीम और प्रशंसक भी बहुत निराश दिखे। लियोन-बोलैंड के इतनी देर तक बैटिंग करने की किसी को उम्मीद नहीं थी।
जसप्रीत बुमराह ने नाथन लियोन को आउट करने के बाद आंख दिखाई
खेल के पांचवें और अंतिम दिन में नाथन लियोन को जसप्रीत बुमराह ने दिन के दूसरे ही ओवर में क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 234 रनों पर ऑलआउट कर दिया। जसप्रीत बुमराह, लियोन को बोल्ड करने के बाद उनको काफी गुस्से में घूरते हुए नजर आए। इसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Jasprit Bumrah’s fifth wicket was an absolute belter! #AUSvIND | #DeliveredWithSpeed | @NBN_Australia pic.twitter.com/vfDI5gEN3n
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2024
पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 105 रनों की बढ़त हासिल की थी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम ने स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर 474 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने नीतीश रेड्डी के दम पर शतक से 369 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी इनिंग में 234 रन बनाकर भारत को 340 रनों का लक्ष्य दिया। समाचार लिखे जाने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं।