इस समय भारतीय क्रिकेट टीम बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों टीमों के बीच अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं।
26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में जारी BGT सीरीज का चौथा बाक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मैच में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव के कुछ खास रिकॉर्ड्स को अपने नाम करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। बुमराह अभी तक जारी बीजीटी सीरीज में 21 विकेट हासिल कर चुके हैं।
कपिल देव के इन दो रिकाॅर्ड को जसप्रीत बुमराह तोड़ सकते हैं
याद रखें कि अगर बुमराह बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में 6 विकेट ले लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन सकते हैं। गौरतलब है कि बुमराह ने 2.75 की औसत से खेले गए 43 टेस्ट मैचों में कुल 194 विकेट हासिल किए हैं। कपिल देव ने 50 टेस्ट मैच में 200 विकेट हासिल किए थे।
वहीं ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकाॅर्ड पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम हैं जिन्होने साल 2016 में खेले गए 37 टेस्ट मैचों में यह आंकड़ा छुआ था।
यदि बुमराह इस बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में 5 विकेट ले लेते हैं तो वह विदेश में किसी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं। 1991-92 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कपिल ने 25 विकेट हासिल किए थे। बुमराह अभी तक खेले गए सिर्फ 3 मैचों में 21 विकेट हासिल कर चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
आर अश्विन – 37 टेस्ट
रविंद्र जडेजा – 44 टेस्ट
हरभजन सिंह – 46 टेस्ट
अनिल कुंबले – 47 टेस्ट
बीएस चंद्रशेखर – 48 टेस्ट
कपिल देव – 50 टेस्ट