मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में इस समय इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन, 9 अक्टूबर को, एक अजीब घटना हुई, जिसकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मैदान पर इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बेन डकेट के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आते हैं। मैच में जब हैरी 75 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आमेर जमाल की गेंद को डिफेंस करने के लिए जाते हैं।
हैरी ब्रूक हिट-विकेट आउट होने से बाल-बाल बचे
लेकिन इस दौरान गेंद डिफेंस करते हुए हेलमेट से लगकर स्टंप की ओर चली जाती है। गेंद स्टंप पर भी लगती है, जिसकी आवाज स्टंप माइक में सुनी गई, लेकिन बेल्स नहीं गिरे। मैदान पर घटी घटना से सब हैरान रह गए। इस घटना की वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
देखें इस विचित्र घटना की वायरल वीडियो
What happened there?! 😲
Brook is rendered lucky 🏏#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/qk5dzRKEYn
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 9, 2024
इंग्लैंड तीसरे दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान से 64 रनो से पीछे है
तीसरे दिन की समाप्ति पर, इंग्लैंड ने पाकिस्तान से पहली पारी (556) के जबाव में 3 विकेट के नुकसान पर 492 रन बना लिए हैं। वह अभी पाकिस्तान से 64 रनों से पीछे हैं। क्रीज पर स्टंप के समय, जो रूट 176* और हैरी ब्रूक 141* रन बनाकर मौजूद हैं। इंग्लैंड के लिए जैक क्राॅली ने 78 रन और बेन डकेट ने 84 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
हालांकि कप्तान ओली पोप बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अभी तक पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और आमेर जमाल ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं।