ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। गेंद हो या बल्ला, टीम को जब-जब जरूरत पड़ी बुमराह आगे नजर आए, लेकिन उनकी शानदार गेंदबाजी के बावजूद टीम को सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा।
इस बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्हें लगता है कि बुमराह अपने करियर के अंत में ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम जैसे महान तेज गेंदबाजों के स्तर की बराबरी करेंगे।
जसप्रीत बुमराह को लेकर ब्रैड हैडिन ने कहा
ब्रैड हैडिन ने अपने यूट्यूब चैनल Willow Talk podcast पर कहा,
“जब तक वह अपना करियर खत्म करेगा, हम उसके बारे में ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम के साथ ही बात करेंगे। वह सीरीज में इतना प्रभावशाली था। मैं उसे उस लीग में अभी टॉप पर नहीं रखूंगा। उसे अभी लंबा सफर तय करना है। उसने 200 टेस्ट विकेट लिए हैं। उम्मीद है कि हम आगे उसे उस लिस्ट में देखेंगे। अगर वह इसी तरह आगे बढ़ता रहा, तो उसका नाम उस चर्चा में होगा।”
जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के दौरान इंजर्ड हुए थे
जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के दौरान पीठ में ऐंठन महसूस हुई जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। चोट लगने के बाद दूसरी पारी में वह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने मैनेजमेंट से आग्रह किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए बुमराह को अधिकाधिक आराम देना चाहिए। स्टार स्पोर्ट्स पर उन्होंने कहा,
“उसे आराम करने दो। चैंपियंस ट्रॉफी तक उसे एक भी मैच में डालने के बारे में मत सोचो। अगर वह आखिरी वनडे खेलना चाहते हैं तो ही उन्हें खेलने दो। जाहिर सी बात है की हमें नहीं पता उसकी पीठ की ऐंठन कितनी गंभीर है। इसलिए, हमें इसका पता लगाने की जरूरत है।”