भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज बेथ मूनी ने इस रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए तेज तर्रार सैकड़ा जड़कर इतिहास रच दिया है।
बेथ मूनी ने भारत के खिलाफ तेज तर्रार शतक ठोका
ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी ने अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज के निर्णायक वनडे मुकाबले में भारत के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए महज 57 गेंदों में शतक जड़ दिया। इससे मूनी महिला वनडे इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गई है। उन्होंने करेन रोल्टन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ही बेथ मूनी और करेन रोल्टन से आगे है। 2012–13 में, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 45 गेंदों में सैकड़ा जड़ दिया था। रन आउट होने से पहले, बेथ मूनी ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके और 1 छक्के की मदद से 138 रनों की पारी खेली।
Century for Beth Consitent Mooney 💯 pic.twitter.com/9bK6nzb1ZP
— Bas Gum hi Gum (@P_for_pullshot) September 20, 2025
भारत को सीरीज जीतने के लिए 413 रनों की जरूरत है
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आखिरी और निर्णायक वनडे मुकाबले में बेथ मूनी की तेज तर्रार पारी के दम पर 47.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 412 रन बनाए। जॉर्जिया वॉल्यूम ने 81 रनों और एलिस पैरी ने 68 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अरुणधति रड्डी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर ने 2-2 विकेट हासिल किए। भारत को सीरीज जीतने के लिए 413 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल करना होगा। दूसरे मैच के बाद, श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है।