9 दिसंबर, रविवार को दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर खिताब जीता। बांग्लादेश ने इस मल्टीनेशन अंडर-19 टूर्नामेंट को दूसरी बार जीता है।
भारत के खिलाफ जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में डांस करते हुए दिखे
भारत के खिलाफ अप्रत्याशित जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में डांस करते हुए दिखे। बांग्लादेशी खिलाड़ियों का फाइनल मैच जीतने के बाद मस्ती करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने खुद इस वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। क्रिकेट फैंस भी इस वीडियो पर तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
देखें बांग्लादेशी खिलाड़ियों का वायरल वीडियो
Bangladesh U19 players bring the dressing room alive after clinching the ACC Men’s Asia Cup trophy | #BCB #Cricket #ACC #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/06Phg5gsya
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 8, 2024
भारत-बांग्लादेश फाइनल मैच का हाल
दुबई में खेले गए इस फाइनल मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 198 रनों पर ऑलआउट हो गई।
बांग्लादेश के लिए मुहम्मद साहिब जेम्स ने 40, मोहम्मद रिजवान हुसैन ने 47 और विकेटकीपर फरीद हसन फायसल ने 39 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की ओर से युधजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज को 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा, आयुष मातरे, केपी कार्तिकेय और किरन चोरमई ने 1-1 विकेट हासिल किया।
भारत इसके बाद बांग्लादेश से मिले 199 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन 35.2 ओवर में वह सिर्फ 139 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया खराब बल्लेबाजी की वजह से फाइनल मैच हार गया। भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने 26 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। इनके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया।