इस वक्त बांग्लादेश क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई। वहीं वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से ढ़त बना ली है। 16 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए बांग्लादेश ने स्क्वॉड घोषित किया है।
लिटन दास कप्तानी करते हुए नजर आएंगे
बांग्लादेश की कप्तानी लिटन दास करते हुए नजर आएंगे। यह पहली बार होगा जब लिटन पूरी सीरीज में कप्तानी करने वाले हैं, इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में एक टी20 मैच में उन्होंने कप्तानी की थी।
बांग्लादेश के रेगुलर कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं, उन्हें नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान चोट लगी थी। टेस्ट और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ मेहदी हसन मिराज कप्तानी करते हुए नजर आए।
शमीम हुसैन की टीम में वापसी हुई
तौहीद हर्दोय, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम और रकिबुल हसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली है। टीम में ऑलराउंडर शमीम हुसैन की वापसी हुई है, जिन्होंने दिसंबर 2023 में अपना अंतिम मैच खेला था। शमीम ने अब तक 14 टी20 मैच खेले हैं और 115.98 स्ट्राइक रेट से उन्होंने 254 रन बनाए हैं।
स्क्वॉड में 21 वर्षीय रिपन मंडल को भी जगह मिली है, जिन्होंने 2023 के एशियन गेम्स में शानदार खेल दिखाया था। रिपन ने तीन मैचों में चार विकेट हासिल किए थे। वहीं सौम्या सरकार, हसन महमूद, अफिफ हुसैन और नासूम अहमद को भी टीम में जगह मिली है।
वेस्टइंंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड-
लिटन दास (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, परवेज हुसैन, अफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नासूम अहमद, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन, हसन महमूद, रिपन मंडल