8 दिसंबर को एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच आज दुबई में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर कुल दूसरी बार खिताब जीता है।
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बांग्लादेश को खिताब जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था । तो वहीं अब कुछ ऐसा ही प्रदर्शन उन्होंने लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाफ कर दिखाया है।
बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर दूसरी बार खिताब जीता
बांग्लादेश के Iqbal Hossain Emon को शानदार गेंदबाजी करने के लिए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) के अवाॅर्ड से नवाजा गया, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी करने की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज (POTS) का अवाॅर्ड भी दिया गया।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में मात्र 198 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
बांग्लादेश के लिए मुहम्मद साहिब जेम्स ने 40, मोहम्मद रिजवान हुसैन ने 47 और विकेटकीपर फरीद हसन फायसल ने 39 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की गेंदबाजी में युधजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा, आयुष, केपी कार्तिकेय और किरन चोरमई ने 1-1 विकेट हासिल किया।
भारत इसके बाद बांग्लादेश से मिले 199 रनों का आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन 35.2 ओवर में सिर्फ 139 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया को फाइनल मैच में खराब बल्लेबाजी की वजह से 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने 26 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। इनके अलावा सभी बल्लेबाजों ने निराश किया।
𝗧𝗛𝗜𝗦 𝗜𝗦 𝗜𝗧 🔥
With an incredible journey, the Tigers are ready to roar louder than ever to fight for the grand trophy! 🇧🇩#ACC #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/sUlc5lUNff
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 7, 2024