भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यद्यपि ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो विकेट खो दिए हैं लेकिन टीम फिलहाल बहुत अच्छी स्थिति में है।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ की किस्मत अभी तक उनके साथ रही है। मैच के दौरान स्टीव स्मिथ, अक्षर पटेल के ओवर में रनआउट होते-होते बाल-बाल बचे। स्टीव स्मिथ ने अक्षर पटेल की गेंद को हल्के हाथों से खेला और रन लेने के लिए भागने लगे। लेकिन उनके साथी ने रन लेने से इनकार कर दिया।
स्टीव स्मिथ आउट होते-होते बाल-बाल बचे
वरुण चक्रवर्ती सही समय पर गेंद पकड़ नहीं पाए और स्टीव स्मिथ आउट होते-होते बाल-बाल बचे। यही नहीं अगली गेंद पर स्टीव स्मिथ को जीवनदान मिला। अक्षर पटेल की गेंद स्टीव स्मिथ के बल्ले से लगकर स्टंप्स को जा लगी। किंतु इसके बावजूद Bails नहीं गिरी। टीम इंडिया के खिलाड़ी इसे देखकर दंग रह गए।
Bail bail bacha steve smith bisi#INDvsAUS #ICCChampionsTrophy @stevesmith49 pic.twitter.com/qO4ECh5SX4
— Bharat Samachar 24×7 (@bharatsmachar2) March 4, 2025
ट्रेविस हेड 39 रन बनाकर आउट हुए
मैच की शुरुआत में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया, पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों को वापस पवेलियन की राह दिखाई। कूपर कोनोली ने खाता नहीं खोला और वापस पवेलियन लौट गए। यही नहीं ट्रेविस हेड ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। उन्हें शुरुआत तो मिली लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।
यह मैच बहुत रोमांचक होने वाला है और दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के पास कई धुआंधार खिलाड़ी हैं जो इस मैच में बल्लेबाजी के साथ अपनी छाप छोड़ने में सक्षम है। इस समय टीम का मध्य ऑर्डर बहुत मजबूत है और वह भारतीय गेंदबाजों पर दबाव डालना चाहेंगे। 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा।