चैंपियंस ट्राॅफी 2025 से पहले शुरू हुई ट्राई सीरीज का फाइनल मैच आज 14 फरवरी, शुक्रवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है।
बाबर आजम वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बने
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक खास रिकाॅर्ड के मामले में पीछे छोड़ दिया है। बाबर अब वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
बाबर ने यह कारनामा सिर्फ 123 पारियों में किया है जबकि विराट कोहली ने यह आंकड़ा छूने के लिए वनडे क्रिकेट में कुल 136 पारियों का इस्तेमाल किया है। लेकिन बाबर ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में यह रिकाॅर्ड अपने नाम किया। अब बाबर और पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला संयुक्त रूप से पहले नंबर पर मौजूद हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पारी के 7वें ओवर में बाबर ने यह कारनामा किया। उस समय बाबर आजम ने कीवी तेज गेंदबाज जैकब डफी के खिलाफ एक शानदार कवर ड्राइव खेली और वनडे क्रिकेट में अपने 6 हजार रन पूरे किए।
बाबर आजम का यह खास रिकाॅर्ड देखें
A classy way to get to a landmark figure for @babarazam258 ✨#3Nations1Trophy | #PAKvNZ pic.twitter.com/2iPV9rICxv
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 14, 2025
हालाँकि बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 6 हजार वनडे रन तो पूरे किए लेकिन नाथन स्मिथ के खिलाफ वह 34 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाकर कुल 29 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक 39 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 167 रन बना लिए हैं। क्रीज पर तैयब ताहिर 14* और खुशदिल शाह 3* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कीवी टीम ने इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 78 रनों से हराया था।