आज 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को पवेलियन भेजा
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान की पारी के 9वें ओवर में 23 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर बाबर आजम को कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया है। बाबर ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर एक कवर ड्राइव शाॅट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले से महीन किनारा लेकर सीधे विकेट के पीछे केएल राहुल के दस्तानों में चली गई।
हार्दिक पांड्या, बाबर को आउट करने के बाद उन्हें पवेलियन की ओर बाय-बाय करने का इशारा करते हुए नजर आए। हार्दिक का यह जैस्चर वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही हार्दिक पांड्या की इस वीडियो पर प्रशंसक भी तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हार्दिक पांड्या की यह वायरल वीडियो देखें
Hardik Pandya clutch man produced the wicket of Babar Azam 🥶#INDvsPAK
— अनुज यादव 🇮🇳 (@Hello_anuj) February 23, 2025
पाकिस्तान ने समाचार लिखे जाने तक 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर मोहम्मद रिजवान 4* और सऊद शकील 3* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं । बाबर आजम ने 23 रन बनाए, अक्षर पटेल ने इमाम उल हक को 10 रनों पर रन-आउट कर दिया। अभी तक भारत की ओर से 1 विकेट हार्दिक पांड्या को मिला है।
IND vs PAK मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
भारतः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा
पाकिस्तानः
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद