साल 2024 भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए शानदार रहा। अर्शदीप ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड जीता। इस अवॉर्ड के लिए कुल चार प्लेयर्स रेस में थे। 25 वर्षीय अर्शदीप सिंह ने जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा, पाकिस्तान के महान बल्लेबाज बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बैटर ट्रैविस हेड को पीछे छोड़ते हुए अवॉर्ड जीता।
अर्शदीप सिंह ने आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड जीता
पिछले साल युवा भारतीय तेज गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया था। 2024 में अर्शदीप सिंह ने 18 टी20 मैचों में 36 विकेट चटकाए। वह भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 2024 में सिर्फ चार खिलाड़ियों ने अर्शदीप से ज्यादा विकेट लिए। सऊदी अरब के उस्मान नजीब (38), श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (38), यूएई के जुनैद सिद्दीकी (40) और हॉन्ग कॉन्ग के एहसान खान (46) उनसे आगे रहे।
अर्शदीप सिंह के लिए साल 2024 शानदार रहा
2024 में आर्शदीप ने 15.31 की औसत से विकेट लिए। उन्होंने पावरप्ले और डेथ ओवरों में ज्यादातर गेंदबाजी करने के बावजूद साल का अंत 7.49 के इकॉनमी रेट के साथ किया। उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 10.80 रहा। 2024 टी20 विश्व कप में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी। उन्होंने खेल में सबसे अधिक 17 विकेट लिए और भारत को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत ने 11 वर्षों का आईसीसी खिताबी सूखा समाप्त किया था।
2024 टी-20 विश्व कप में अर्शदीप सिंह ने ग्रुप स्टेज में शानदार गेंदबाजी की। चार ओवरों में उन्होंने 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी अच्छी गेंदबाजी की थी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में अर्शदीप ने चार ओवर के स्पेल में महज 20 रन खर्च किए और दो अहम विकेट चटकाए। अर्शदीप को मेंस टी20 ऑफ द ईयर 2024 टीम में भी चुना गया है।