अर्शदीप सिंह ने बुधवार, 13 नवंबर को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में 59 मैचों में 92 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत के तीसरे हाई स्कोरिंग थ्रिलर मैच में 219 रन का बचाव करते हुए 39 रन देकर तीन विकेट लिए।
अर्शदीप भारत के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 90 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज बन गए
सेंचुरियन में तीन विकेट चटकाने के साथ अर्शदीप भारत के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 90 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज बन गए। अर्शदीप सिंह से पहले ये काम भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने किया था। भुवी ने 87 मैचों में 90 विकेट झटके, जबकि अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 59 मैचों में 92 विकेट ले चुके हैं।
वहीं, टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह ने 89 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल 70 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं। अर्शदीप ने इस तरह दोनों गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया। हालाँकि, युजवेंद्र चहल इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 80 मैचों में चहल ने 96 विकेट निकाले हैं।
ऐसे में युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ सकते हैं। इस फॉर्मेट में पांच विकेट लेने के साथ ही वे भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज से सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। कम मैचों में इन सभी गेंदबाजों को मुकाबले अर्शदीप सिंह ने ये उपलब्धि हासिल की है। अर्शदीप अब तक इस सीरीज में पांच विकेट ले चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती ने उनसे अधिक विकेट हासिल किए हैं। उनसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती को मिले हैं। वे 10 विकेट निकाल चुके हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट
96 – युजवेंद्र चहल, 80 मैचों में
92 -अर्शदीप सिंह, 59 मैचों में
90 – भुवनेश्वर कुमार, 87 मैचों में
89 -जसप्रीत बुमराह, 70 मैचों में