राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं और उन्होंने ऐसी गेंदबाजी के लिए कई खास तैयारी भी की है। अब RR टीम के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें जोफ्रा आर्चर एक अलग ही काम करते हुए नजर आ रहे हैं।
अरे, अरे! जोफ्रा आर्चर ने ये क्या कर दिया?
जोफ्रा आर्चर RR टीम के एक वीडियो में अपने नए जूतों में एक छेद करते हुए दिखाई दिए, आर्चर ये छेद बाहर की तरफ से कर रहे थे और ये छेद वो पैर के अंगूठे वाली जगह कर रहे थे। साथ ही आर्चर ने बताया कि गेंदबाजी करते समय अंगूठे का नाखून जूते पर लगता है जब पैर नीचे लैंड होता है। बार-बार नाखून लगना मुश्किल होता है और कभी-कभी इंफेक्शन भी हो जाता है। इससे बचने के लिए जूते के बाहरी हिस्से में एक छेद किया है, ऐसा करने से फिर अंगूठे को आगे जगह मिलती है।
आप भी जोफ्रा आर्चर का ये वाला वीडियो देखो
View this post on Instagram
राजस्थान रॉयल्स के इस वीडियो पर भी एक नजर डालते हैं
View this post on Instagram
जोफ्रा आर्चर की टीम ने सबको निराश किया
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन IPL में बहुत बुरा प्रदर्शन किया, टीम ने कई मैच अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर हारे। बाद में कप्तान और कोच के निर्णय की काफी आलोचना हुई, राजस्थान टीम ने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 2 जीत मिली है और 7 हारी है।
कप्तान और कोच के बीच मनमुटाव की खबरें थी
* राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और कोच राहुल द्रविड़ से जुड़ी कुछ खबरें आई थी।
* रिपोर्टों के अनुसार, RR के बुरे प्रदर्शन के कारण कोच-कप्तान के बीच मनमुटाव हो गया था।
* कोच राहुल द्रविड़ से भी मीडिया ने इस पूरे मुद्दे को लेकर एक बार सवाल किया था।
*सवाल पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि संजू टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और ऐसा कुछ नहीं है।