आंद्रे रसेल एक ऐसे खिलाड़ी है, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी खेल को पलट सकते हैं। वहीं अब IPL 2025 की बारी है ऐसे में फिर से केकेआर टीम से रसेल अपना खेल दिखाने के लिए उत्साहित हैं। वहीं इस सीजन के लिए वो नेट्स में काफी कड़क अभ्यास करने में जुटे हैं।
आंद्रे रसेल कई सालों से KKR टीम का हिस्सा हैं
जी हां, आंद्रे रसेल पिछले कई सालों से KKR टीम का हिस्सा हैं, उन्हें इस बार भी रिटेन किया गया है और टीम मैनेजमेंट को उनपर पूरा भरोसा है। रसेल ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम से अपना अंतिम वनडे मैच खेला था। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में 2010 में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है और उन्होंने अपना अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच 2024 में खेला था।
जब आंद्रे रसेल ने बार-बार गेंद को भेजा हवाई यात्रा पर…
* कोलकाता नाईट राइडर्स ने अभ्यास सत्र का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
*इस वीडियो में आंद्रे रसेल ने नेट्स में शानदार बल्लेबाजी की।
*जहां रसेल हर गेंद पर काफी लंबे-लंबे शॉट्स लगा रहे थे, कोच चंद्रकांत पंडित पीछे खड़े थे ।
*इस खिलाड़ी ने आगे बढ़कर कई शॉट्स मारे, तो कई शॉट्स सिर्फ खड़े-खड़े हिट किए।
आंद्रे रसेल धाकड़ तरीके से अभ्यास कर रहे हैं
View this post on Instagram
रिंकू सिंह भी अपनी पुरानी लय में दिखे
दूसरी ओर अब तो रिंकू सिंह भी केकेआर टीम के प्रमुख बल्लेबाज बन गए हैं, साथ ही वो सीजन के आगाज से पहले गजब की लय में नजर आ रहे हैं। जिस स्थान पर केकेआर टीम अभ्यास करने के अलावा इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेल रही है, वहाँ रिंकू का जलवा देखने को मिला। इस दौरान, उन्होंने मैदान भर में शानदार शॉट्स मारकर बताया कि वे अगले सीजन के लिए तैयार हैं। वैसे रिंकू भी रसेल की तरह सालों से कोलकाता टीम का हिस्सा हैं और केकेआर टीम में रहते हुए उनका क्रिकेट करियर बदला है।
रिंकू सिंह का ये वीडियो सामने आया है
View this post on Instagram