भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अमित मिश्रा की पत्नी गरिमा तिवारी ने दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर अमित मिश्रा के साथ छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पति अमित मिश्रा के अलावा गरिमा ने ससुर शशिकांत मिश्रा, सास बीना मिश्रा, ननद स्वाती मिश्रा, जेठ अमर मिश्रा और जेठानी रितु मिश्रा को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। गरिमा ने ससुराल पक्ष पर दहेज में 10 लाख रुपए और कार की मांग का आरोप लगाया है। इसके अलावा, उन्होंने न्यायालय से एक करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति दिलाने की गुहार लगाई है।
मामले में न्यायाधीश करीम अहमद सिद्दीकी ने बताया कि बिरहाना रोड फीलखाना निवासी गरिमा तिवारी ने घरेलू हिंसा कानून के तहत कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर परिवाद दर्ज करने की मांग की थी। वकील ने कहा कि मामले में विवाद दर्ज हो गया है।
गरिमा का आरोप है कि परिवार वाले दहेज में 10 लाख रुपये और होंडा सिटी कार चाहते थे। उनके माता-पिता ने इसके बाद ढाई लाख रुपये दिए। क्रिकेटर अमित ने दहेज में कार और पूरा पैसा न मिलने पर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि पति इंस्टाग्राम पर अन्य लड़कियों से भी बातचीत करते थे।
अमित मिश्रा का भी बयान सामने आया है। उनका कहना है कि पत्नी के व्यवहार से परेशान होकर उन्होंने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है। इस मामले की सुनवाई अगले महीने छह मई को कोर्ट में होनी है। अमित मिश्रा लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। अंतरराष्ट्रीय करियर में अमित मिश्रा ने 150 से अधिक विकेट चटकाए हैं। वर्तमान में वह वह क्रिकेट नहीं खेलते और कानपुर में भारतीय रिजर्व बैंक में काम करते हैं। क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते हैं कि क्या यह खबर सही है या नहीं? आज हम आपको इसका खुलासा करते हैं।
अमित मिश्रा ने ट्वीट किया:
I’m extremely disappointed by what’s being circulated in the media. I’ve always respected the press, but while the news itself may be accurate, the photograph used is mine—which is completely incorrect. Using my image for unrelated stories must stop immediately, or I will be…
— Amit Mishra (@MishiAmit) April 22, 2025
“मैं मीडिया में जो कुछ भी प्रसारित हो रहा है उससे काफी निराश हूं,” अमित मिश्रा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा। लेकिन मैंने प्रेस का हमेशा सम्मान किया है, खबर बिल्कुल गलत है। तस्वीर पूरी तरह से गलत है। मैं कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर हूँ क्योंकि मेरी छवि को गलत तरीके से प्रदर्शित किया जा रहा है और अगर इसे पूरी तरह से हटाया नहीं जाएगा, तो मुझे ऐसा करना पड़ेगा।’
इंडियन प्रीमियर लीग में अमित मिश्रा डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल चुके हैं।