भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बार्डर-गावस्कर सीरीज में विराट कोहली अपने पुराने अंदाज में नजर आए। विराट और 19 वर्षीय युवा सैम कोंटास की कंधे की टक्कर ने काफी सुर्खियां बटोरी। ऑस्ट्रेलियन प्रशंसकों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने भी इस मामले को काफी हवा दी।
मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान स्टेड में मौजूद ऑस्ट्रेलियन प्रशंसक इस मामले को और हवा देते हुए नजर आए। इस मामले को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने बड़ा खुलासा किया है। कैरी का कहना है कि इस घटना को कोंटास ने दिल पर नहीं लगाया है।
एलेक्स कैरी ने बड़ा खुलासा किया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट मैच से पहले एलेक्स कैरी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “मुझे लगता है कि मैंने उनकी हाथ मिलाते हुए और पीठ पर हल्का सा थपथपाते हुए एक तस्वीर देखी है। “लेकिन अंत में यह टेस्ट क्रिकेट है। हाँ, मैं पूरी तरह से निश्चित नहीं हूँ, लेकिन सैम ने इसे दिल पर नहीं लिया।
बता दें कि इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने विराट कोहली को किंग करार दिया था। वहीं कोंटास वाली घटना के बाद वे उसी किंग को विलेन बताते हुए दिखाई दिए, जिसको लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने जारी सीरीज में कमेंट्री करते हुए कहा-
ऑस्ट्रेलियाई अखबार, मीडिया और यहां तक कि कुछ पूर्व क्रिकेटर भी दो-मुंहे होने की परिभाषा देते हैं। पहले वे विराट कोहली को “किंग” कहते हैं, लेकिन जैसे ही वह आक्रामकता दिखाते हैं, उन्हें इस तरह से नामांकित किया जाता है। ये यहां की मीडिया का दोहरा मापदंड है।
बीजीटी सीरीज का पांचवां मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम को इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी अगर सीरीज बराबरी पर खत्म करनी है।