भारत और न्यूजीलैंड इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज का पहला मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम की आठ विकेट से हार हुई है।
इस हार के तुरंत बाद बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आकाशदीप प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं। गौरतलब है कि गिल बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद बेंगलुरू में हुए पहले टेस्ट मैच में गर्दन में हल्की जकड़न की वजह से नहीं खेले थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और अभ्यास करते हुए दिखाई नजर आए हैं।
तेज गेंदबाज आकाशदीप गिल को प्रैक्टिस कराते हुए नजर आए। आकाश को भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने अतिरिक्त स्पिनर कुलदीप यादव को खिलाया था। हालाँकि, इन अभ्यासों को देखकर लगता है कि ये दोनों अगले टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
लेकिन इस मैच में गिल की जगह खेलने वाले सरफराज खान ने 150 रनों की शानदार पारी खेली है। ऐसे में देखने लायक बात होगी कि क्या भारतीय मैनेजमेंट इनफाॅर्म सरफराज को बाहर कर, शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करता है या टीम में और कोई बदलाव देखने को मिलेगा?
देखें शुभमन गिल की प्रैक्टिस करते हुए ये वीडियो
#ShubmanGill preparing for the Pune Test match on Bengaluru centre wicket #IndvsNZ pic.twitter.com/KEGPdPfE28
— Rasesh Mandani (@rkmrasesh) October 20, 2024
Shubman Gill in the Nets and working hard ahead of Test Match. (RevSportz).
– SHUBMAN GILL IS COMING..!!!! ⭐ pic.twitter.com/h1KnwNFWyR
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 20, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार मिली है, लेकिन वह 24 अक्टूबर से पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी कर, टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी।