21 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहली पारी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 106 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में साउथ अफ्रीका को भी खराब शुरुआत मिली है।
पहले ओवर में बांग्लादेश के युवा गेंदबाज हसन महमूद ने एडन मार्करम को आउट कर विरोधी टीम को बड़ा झटका दिया। मार्करम ने महमूद की गेंद को ठीक से नहीं पढ़ा, इसलिए गेंद सीधे स्टंप्स से टकरा गई।
हसन महमूद ने एडन मार्करम को क्लीन बोल्ड किया
दक्षिण अफ्रीका की पारी के पहले ओवर की छठी गेंद हसन महमूद ने 131.6 km/h की रफ्तार से फेंकी थी। एडन मार्करम लाइन को ठीक तरह से पढ़ नहीं पाए, उन्हें लगा कि गेंद पिच होने के बाद दूर चली जाएगी। उन्होंने बैकफुट पर खड़े होकर सीधे बल्ले से डिफेंड करने की कोशिश की।
गेंद लेकिन उनके बल्ले और पैड के बीच से निकल गई और मिडिल स्टंप से टकराई। हसन महमूद द्वारा डाली गई यह एक ऐसी डिलीवरी थी जिसे खेला नहीं जा सकता था। साउथ अफ्रीकी कप्तान 7 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को पहला झटका 9 रन के स्कोर पर लगा।
यहां देखें मार्करम के आउट होने का वीडियो-
— ViratKingdom (@kingdom_virat1) October 21, 2024
तैजुल इस्लाम ने पांच विकेट लिये
शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेशी गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने पांच साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। उन्हें ट्रिस्टन स्टब्स (23), डेविड बेडिंघम (11), टोनी डी जोर्जी (30), मैथ्यू ब्रीटज्के (0) और रायन रिकेल्टन (27) का विकेट चटकाया। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी खराब रहा। 108 पर छह विकेट गंवाने के बाद टीम की वापसी मुश्किल नजर आ रही है।