बॉम्बे हाईकोर्ट के दखल के बाद भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक मामले पर बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट 20 मार्च को अपना निर्णय दे सकता है। इस मामले पर अंतिम सुनवाई 5 फरवरी, 2025 को हुई थी। यह जोड़ा दिसंबर 2020 में शादी करने के बाद जून 2022 से अलग-अलग रह रहा है।
धनश्री ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में कुछ समय पहले एक याचिका दाखिल की थी, लेकिन अभी तक लोअर कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है। दोनों को याचिका के बाद कोर्ट ने छह महीने का कूलिंग पीरियड दिया था।
बार एंड बेंच की रिपोर्टों के अनुसार, इस मामले में 20 मार्च को लोअर कोर्ट अंतिम निर्णय लेगा। साथ ही, दोनों ने तलाक पर आपसी सहमति से सहमति जताई है। इसके अनुसार, युजवेंद्र चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये का स्थायी घरेलू भत्ता देने के लिए सहमति जताई थी।
चहल ने गुजारा भत्ता का पूरा भुगतान नहीं किया था, इसलिए फैमिली कोर्ट को याचिका रद्द करनी पड़ी, बुधवार को न्यायमूर्ति माधव जामदार की अध्यक्षता वाली बॉम्बे हाईकोर्ट की बेंच ने इसे पलट दिया, जिससे तलाक का फैसला तेजी से आगे बढ़ाया गया। इसके पीछे चहल का आईपीएल 2025 में क्रिकेट खेलना बड़ी वजह माना जा रहा है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि खिलाड़ी आईपीएल के दौरान 22 मार्च से लगभग दो महीने तक सुनवाई में उपस्थित नहीं रह सकेंगे। इसलिए लोअर कोर्ट 20 मार्च को ही इस मामले पर अंतिम निर्णय सुनाए। 20 मार्च को लोअर कोर्ट का क्या फैसला आता है देखना होगा?
IPL के बाद युजवेंद्र चहल काउंटी क्रिकेट खेलेंगे
युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल 2025 में खेलेंगे। वहीं, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट (205) लेने वाले चहल टूर्नामेंट खत्म होने के बाद काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए यूके जाएंगे। चहल को काउंटी क्रिकेट में नाॅर्थम्पटनशायर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है।