भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा के खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद विराट के रिटायरमेंट लेने की खबरें सामने आ रही थी। हालांकि, बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान को दोबारा सोचने के लिए आग्रह किया था। लेकिन विराट अपने फैसले पर अडिग रहे और सोमवार, 12 मई को अपने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।
हालांकि, इस वक्त यह भी सवाल उठ रहा है कि अगर विराट ने पहले ही संन्यास का मन बना लिया था, तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी क्यों खेला। दिग्गज के फैसले ने पूर्व क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। इस बीच, आइए आपको टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की बड़ी उपलब्धियों के बारे में बताते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की उपलब्धियां-
भारतीय कप्तान के तौर पर विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट जीत – 16 जीत
भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत – 40
किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा दोहरे टेस्ट शतक – 7
मेन्स की रैंकिंग में किसी भारतीय की सर्वोच्च रेटिंग – 2018 में 937 अंक
टेस्ट चैंपियनशिप मेस – 2017, 2018, 2019
टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर – 2018
टेस्ट टीम ऑफ द ईयर – 2017, 2018, 2019, 2020
टेस्ट टीम ऑफ द डिकेड – 2020
भारत के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन – 5864 रन
भारत के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक – 20 शतक
भारत के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड – 7 POTM
भारत के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा POTS अवॉर्ड – 3 POTS
भारतीय द्वारा सबसे तेज 25 टेस्ट शतक – 127 पारी
भारत के लिए कप्तान के तौर पर दूसरे सबसे ज्यादा कैच – 71 कैच
भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड – 10 POTM
भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन – 9230 रन
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड-
विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले और 46.85 की औसत और 55.58 की स्ट्राइक रेट से 9230 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट में 31 अर्धशतक, 30 शतक और 7 दोहरे शतक रहे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट से एक युग का अंत हो गया है। दोनों खिलाड़ियों ने 2024 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद खेल की सबसे छोटे फॉर्मेट से अलविदा कहा था। दोनों अब सिर्फ वनडे में देश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।