चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का आगाज हो चुका है। गत चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज 19 फरवरी को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जा रहा है।
इस बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद डेवाॅन काॅन्वे का विकेट लेने के बाद उनका मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए।
डेवाॅन काॅन्वे का विकेट लेने के बाद अबरार अहमद उनका मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए
यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के आठवें ओवर में हुई। स्ट्राइक पर मौजूद कान्वे इस ओवर की तीसरी गेंद को समझ नहीं पाए जिससे उनकी गिल्लियां बिखर गईं। लेकिन जैसे ही अहमद ने काॅन्वे को बोल्ड आउट किया तो विकेट को सेलिब्रेट करते हुए वह हाथ मोड़कर सिर से उन्हें चल-चल का इशारा करते हुए दिखाई दिए।
अबरार अहमद का वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो पर प्रशंसक भी काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आए।
इस घटना का वायरल वीडियो देखें
Abrar Ahmed removing Conway 🔥#PakvsNz #ChampionsTrophy
pic.twitter.com/KzhQUPNOsO— King Babar Azam Army (@kingbabararmy) February 19, 2025
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 320 रन बनाए
पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। न्यूजीलैंड ने इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 320 रन बनाए हैं। कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग (107) और विकेटकीपर टाॅम लाथम (118) ने शतकीय पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने भी 61 रनों का योगदान दिया।
पाकिस्तानी गेंदबाजी में हारिस रउफ और नसीम शाह को 2-2 विकेट मिले। अबरार अहमद को भी एक विकेट मिला। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से मिले 321 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं?