7 अक्टूबर से मुल्तान में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। पाकिस्तान को चौथे ओवर में पहला झटका लगा, जब गस एटकिंसन ने सईम अयूब (4) को पवेलियन भेजा। शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक ने इसके बाद कमान संभाली है।
पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने शोएब बशीर की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर मात्र 77 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
अब्दुल्ला शफीक ने छक्का जड़कर अर्धशतक लगाया
पाकिस्तान की पहली पारी का 24वां ओवर शोएब बशीर ने डाला। पहली गेंद पर अब्दुल्ला शफीक ने विकेट से नीचे जाकर चौका लगाया। अगली तीन गेंदों पर सिर्फ दो रन आए। ओवर की पांचवीं गेंद पर अब्दुल्ला ने एक और चौका जड़ा, जिससे वह अपने अर्धशतक से तीन रन दूर थे। ओवर की आखिरी गेंद पर अब्दुल्ला शफीक ने लॉन्ग-ऑन की ओर करारा छक्का जड़ अर्धशतक पूरा किया।
यहां देखें वीडियो-
Full of confidence and excelling in style! ✨@imabd28 marches his way to a half-century 🏏#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/JQUywoPA4B
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 7, 2024
अब्दुल्ला पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा खराब फॉर्म में चल रहे थे। उनका स्कोर टेस्ट क्रिकेट की पिछली 7 पारियों में 3,0,37,2,0,0 और 4 है। इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद बल्लेबाज की मंशा अब और बड़े स्कोर तक पहुंचने की है।
शान मसूद-अब्दुल्ला के बीच हुई शतकीय साझेदारी
इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी के चौथे ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद, कप्तान शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक ने पाकिस्तान को खेल में मजबूत स्थिति में पहुचा दिया है। समाचार लिखे जाने तक दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 153रनों की साझेदारी हो चुकी है। शान मसूद (92*) और अब्दुल्ला (61*) क्रीज पर मौजूद है।