आईपीएल का जारी रोमांचक 18वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। प्लेऑफ मैच आज 29 मई से शुरू होंगे। पंजाब किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आज न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में पहला क्वालिफायर मैच खेलेंगे।
दूसरी ओर, आरसीबी टीम को खेल शुरू होने से पहले एक बड़ी खुशखबरी मिली है। आरसीबी को पंजाब के खिलाफ मुकाबले में टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (क्रिकेट जगत में मिस्टर 360 के नाम से जाना जाता है) का सपोर्ट मिलने वाला है। साथ ही इसको लेकर एक वीडियो भी बहुत जल्दी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस वीडियो में एबी डिविलियर्स खुद बता रहे हैं कि वह आरसीबी को सपोर्ट करने वाले हैं। एबी डिविलियर्स ने कहा कि वह आरसीबी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं और यह साल टीम का है। लेकिन क्या वह आज पंजाब किंग्स के खिलाफ पहला पड़ाव पार कर पाएगी।
एबी डिविलियर्स का यह वायरल वीडियो देखें
Look who’s back! 🔥
RCB’s ultimate cheerleader AB de Villiers is all set to cheer for RCB ahead of their clash vs Punjab Kings in Qualifier 1🙌Will RCB ride the ABD energy into their first title? 👀#IPLPlayoffs Qualifier1 👉 #PBKSvRCB | LIVE NOW on Star Sports Network &… pic.twitter.com/gKDj7N094v
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 29, 2025
मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर में पंजाब और बेंगलुरू के बीच मैच खेला जाएगा, जो भारत में सबसे तेज पिचों में से एक है। यह पिच तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल देती है, जिससे बल्लेबाजों को शुरुआती ओवरों में काफी मुश्किल होती है। लेकिन बल्लेबाज बाद में गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं। बल्लेबाज गेंद पर उछाल होने पर लंबे शॉट मारते हैं। वहीं, ओस इस मैदान पर गेंदबाजों की मदद करने में भी महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि टॉस जीतने वाली टीम अक्सर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेती है।
पीबीकेएस बनाम आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11ः
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढ़ेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई , हरप्रीत बरार, काइल जैमिसन, अर्शदीप सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11ः
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम सिफर्ट, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड