9 जनवरी, गुरुवार से साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20 2025) का तीसरा सीजन शुरू हो गया है। टूर्नामेंट के पहले दिन एमआई केप टाउन के कप्तान राशिद खान ने लीग और इससे किस तरह अफगान क्रिकेट को लाभ पहुंचा है, इसको लेकर बात की है।
गौरतलब है कि अफगानी खिलाड़ियों को दुनियाभर की इंटरनेशनल क्रिकेट लीग्स में खेलने का खासा अनुभव है। अफगान खिलाड़ी किसी ना किसी टी20 लीग में भाग लेते रहते हैं। इन लीग्स में क्रिकेट खेलने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान क्रिकेट को भी लाभ हुआ है जिसको लेकर राशिद ने खुलकर बात की है।
राशिद खान ने बड़ा बयान दिया
राशिद खान ने SA20 के तीसरे सीजन से पहले एक प्रेस वार्ता में कहा, “मुझे लगता है कि ऐसी क्रिकेट लीग से वास्तव में क्रिकेट में सुधार होता है और जब से अफगानिस्तान के खिलाड़ी इस लीग में शामिल हुए हैं और वहां खेले हैं, मुझे लगता है कि अफगानिस्तान क्रिकेट को बहुत सारा लाभ हुआ है।”
राशिद ने कहा कि आप जानते हैं कि हमने विश्व कप में कैसा प्रदर्शन किया है। पिछले दो वनडे विश्व कप और पिछले टी20 विश्व कप में सभी लोग हमारे प्रदर्शन को जानते हैं। हमने दोनों वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
10 साल पहले मुझे नहीं लगता था कि किसी ने सोचा होगा कि अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाएगा। आप जानते हैं कि इन बड़ी लीग्स में क्रिकेट खेलने से सभी को यह अनुभव और अवसर मिलता है।
SA20 के तीसरे सीजन के लिए MI Cape Town टीम का फुल स्क्वाॅड
राशिद खान, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, अजमतुल्लाह ओमरजई, डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकेल्टन, जॉर्ज लिंडे, नुवान तुषारा, कॉनर एस्टरहुइज़ेन, डेलानो पोटगीटर, रासी वैन डेर डूसन, थॉमस काबर, क्रिस बेंजामिन, कॉर्बिन बॉश, कॉलिन इनग्राम, रीजा हेंड्रिक्स, डेन पीट, ट्रिस्टन लुस