जब भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर होते हैं तो उनका कैरेक्टर बिल्कुल अलग होता है। वह खिलाड़ियों से जब भी कुछ बात करते हैं या उनसे कुछ कहते हैं तो प्रशंसकों को बहुत पसंद आता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
ऐसा ही कुछ देखने को बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन मिला जब रवींद्र जडेजा को रोहित शर्मा ने कहा कि आउट कौन करेगा फिर, मैं? जडेजा अलग फील्ड चाहते थे लेकिन रोहित शर्मा ने कहा कि लंबी बाउंड्री है और मारने के चक्कर में उसका विकेट मिल सकता है।
रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की बातें स्टंप माइक में कैद हुई
रोहित शर्मा ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा से कहा कि, “आउट कौन करेगा फिर, मैं?” जडेजा दरअसल अपनी गेंदबाजी के दौरान कुछ अलग फील्ड चाहते थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उस तरफ लंबी बाउंड्री है और बड़े शॉट मारने पर उसका विकेट मिल सकता है।
रोहित शर्मा ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के एक ओवर से पहले कहा, “उधर (गेंद) नहीं जाएगा यार।“उधर आउट हो जाएगा,” उन्होंने कहा। उधर इतना लंबा (बाउंड्री) है। उसको आउट करने के लिए हमें देखना है। आउट कौन करेगा फिर, मैं? मेरे को डालना पड़ेगा फिर बॉल।”
Absolutely hilarious! 😂@ImRo45‘s latest stump mic moment is pure gold! Don’t miss it! 😂#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 2 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/R1BQmbtFNc
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 27, 2024
अब तक भारत के लिए मेलबर्न के एमसीजी में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का दूसरा दिन अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले सेशन में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। भारतीय टीम ने दूसरे सेशन में तीन विकेट हासिल किए लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा तुरंत आउट हो गए। अब तक रोहित का इस सीरीज में बल्ला खामोश रहा है।
इस मैच में, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। कप्तान का निर्णय सही निकला, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक जड़े जबकि स्टीव स्मिथ ने दमदार शतक जड़ा। पैट कमिंस ने 49 रन बनाए।