जारी मेन्स अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के कप्तान समीर रिजवी शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। त्रिपुरा के खिलाफ चार दिन पहले ही उन्होंने वडोदरा में दोहरा शतक लगाया था। अब रिजवी ने विद्रभ के खिलाफ एक और दोहरा शतक इतिहास रच दिया है। टूर्नामेंट में वह दो बैक-टू-बैक दोहरे शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
समीर रिजवी दो बैक-टू-बैक दोहरे शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बने
25 दिसंबर को मेन्स अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में विद्रभ और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया। विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 406 रन बनाए। दानिश मलेवर ने 123 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 142 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान मोहम्मद फैज ने 62 गेंदों में 100 रन बनाए।
52 गेंदें शेष रहते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 41.2 ओवरों में 407 रनों का पीछा कर 8 विकेट से जीत हासिल की। 105 गेंदों का सामना करते हुए कप्तान समीर रिजवी ने 10 चौके और 18 छक्कों की मदद से 202 रनों की नाबाद पारी खेली, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192.38 का था। साथ ही शोएब सिद्दिकी ने 73 गेंदों में 96 रन की नाबाद पारी खेली। समीर रिजवी और सिद्दिकी के बीच 296 रनों की मैच विनिंग साझेदारी हुई।
🚨 Record Alert
Uttar Pradesh captain Sameer Rizvi becomes the first batter to score two double centuries in the Men’s U23 State A Trophy 👏
201*(97) vs Tripura
202* (105) vs Vidarbha (Chased 407)
Watch 🎥 snippets of his 202* vs Vidarbha 🔽#U23StateATrophy | @IDFCFIRSTBank https://t.co/6MUCGEpE0U pic.twitter.com/kg1gAKRNJd
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 26, 2024
2️⃣0️⃣1️⃣* runs
9️⃣7️⃣ balls
2️⃣0️⃣ Sixes
1️⃣3️⃣ foursWatch 🎥 highlights of Uttar Pradesh captain Sameer Rizvi’s record-breaking fastest double century in Men’s U23 State A Trophy, against Arunachal Pradesh in Vadodara 🔥#U23StateATrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/WiNI57Tii6
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 21, 2024
समीर रिजवी ने त्रिपुरा के खिलाफ 201 रन की पारी खेली थी
समीर रिजवी ने त्रिपुरा के खिलाफ मैच में 97 गेंदों में 13 चौके और 20 छक्कों की मदद से 201 रन की नाबाद पारी खेली थी, उनका स्ट्राइक रेट 207.22 का था। उत्तर प्रदेश ने कप्तान की शानदार पारी के दम पर 405 रन बनाए थे।
उस मैच में त्रिपुरा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 253 रन ही बना पाई थी और उत्तर प्रदेश ने 152 रन से जीत हासिल की थी। रिजवी ने जारी टूर्नामेंट में 6 पारियों में 728 रन बनाए हैं, जिसमें 52 चौके और 64 छक्के लगाए हैं।