बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया को सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की अर्धशतकीय पारियों ने मजबूत स्थिति में पंहुचा दिया है।
मेजबान टीम को ट्रैविस हेड के बल्ले से मेलबर्न टेस्ट में भी शानदार पारी की उम्मीद रही होगी। लेकिन जसप्रीत बुमराह के आगे सारे अरमान धरे के धरे रह गए। पहली पारी में बुम-बूम ने हेड को डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
जसप्रीत बुमराह ने ट्रैविस हेड को डक पर आउट किया
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 67वां ओवर डाला था। स्टीव स्मिथ ने पहली गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर खेलकर तीन रन बटोरे और फिर ट्रैविस हेड को स्ट्राइक दी। हेड दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए और फिर बुमराह ने अगली गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
ट्रैविस हेड ने गेंद को ठीक से नहीं पढ़ा, उन्हें लगा गेंद सीम नहीं करेगी। लेकिन गेंद स्टंप्स के ऊपरी भाग से टकरा गई। सात गेंदें खेलकर हेड डक पर पवेलियन लौटे और ऑस्ट्रेलिया ने 240 के स्कोर पर बड़ा विकेट गंवाया।
ट्रैविस हेड के आउट होने का वीडियो यहां देखें-
BUMRAH SEED TO GET HEAD FOR A DUCK!#AUSvIND | #DeliveredWithSpeed | @nbn_australia pic.twitter.com/ZlpIVFca5O
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
आपको बता दें कि ट्रैविस हेड पहली बार भारत के खिलाफ डक पर आउट हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के खिलाफ हेड प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 26.60 के औसत, 60.73 की स्ट्राइक रेट से 290 गेंदों में सिर्फ 133 रन बनाए हैं। हेड पांच बार भारतीय गेंदबाज का शिकार हुए हैं।
मेलबर्न में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बना लिए हैं। नाबाद क्रीज पर स्टीव स्मिथ (68*) और एलेक्स कैरी (23*) मौजूद हैं।