ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। बारिश के चलते जारी मुकाबले में काफी रुकावट आई है जिसके चलते यह ड्रॉ होता हुए नजर आ रहा है। टीम इंडिया खेल के पांचवें दिन अपनी पहली पारी में 260 पर सिमट गई।
फॉलोऑन को आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने 47 रनों की साझेदारी से बचाया। इस बीच मैच से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें आकाश दीप, ट्रैविस हेड को सॉरी बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसी घटना 78वें ओवर के दौरान घटी
78वां ओवर नाथन लियोन ने भारत की पहली पारी का डाला था। ओवर के दौरान आकाशदीप के पैड में एक गेंद फंस गई। शॉर्ट लेग की तरफ खड़े ट्रैविस हेड गेंद को लेने के लिए आकाश की तरफ जा रहे थे। फिर आकाश ने गेंद निकाली लेकिन उसे हेड के हाथों में देने के बजाय जमीन पर गिरा दिया।
गेंद गिरने पर ट्रैविस हेड ने कुछ अलग तरीके से प्रतिक्रिया दी जिसके बाद आकाश ने हेड से माफी मांगी और उन्हें सॉरी कहा। क्योंकि उन्होंने देखा नहीं कि हेड गेंद लेने के लिए उनकी तरह हाथ बढ़ा रहे थे।
यहां देखें ट्रैविस हेड और आकाश दीप के बीच घटी मजेदार घटना का वीडियो-
Akashdeep saying ‘sorry, sorry’. 😂pic.twitter.com/mUT0sW3872
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2024
ट्रैविस हेड के खिलाफ ही आकाश दीप आउट हुए
ट्रैविस हेड द्वारा डाले गए 79वें ओवर में आकाश दीप, एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप आउट हुए। उन्होंने 44 गेंदों में 31 रन (दो चौके और एक छक्के की मदद) की पारी खेली। वह पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज है, केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (77) के बाद।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहली पारी में 22 ओवर में 81 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। 24 ओवरों में मिचेल स्टार्क ने 83 रन देकर तीन विकेट चटकाए।