भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश के चलते धूल गया था जिससे खेल केवल 13.2 ओवरों का ही हो पाया था। दोनों टीमें दूसरे दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देती हुई दिखाई दे रही हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने शतक ठोका। वहीं जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट-हॉल हासिल किए।
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्टीव स्मिथ का शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। स्मिथ विकेट के बाद निराश थे। गाबा के प्रशंसकों ने उनके सम्मान में खड़े होकर बल्लेबाज का दिन बना दिया।
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा ने स्टीव स्मिथ का शानदार कैच पकड़ा
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पारी का 83वां ओवर डाला था। ओवर की पहली तीन गेंदों में तीन रन आए थे। फिर स्टीव स्मिथ ने चौथी और पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बनाया। स्मिथ ने छठी गेंद पर ड्राइव लगाने का प्रयास किया लेकिन आउटसाइड एज लगा और पहली स्लिप पर तैनात रोहित शर्मा ने शानदार कैच पकड़ा।
स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 101 रनों की पारी खेली। बुमराह ने इस विकेट से ट्रैविस हेड और स्मिथ के बीच की 241 रनों की साझेदारी को भी तोड़ा।
यहां देखें स्टीव स्मिथ के आउट होने का वीडियो-
Captain Rohit Sharma with a fantastic catch! 🔥
– Steven Smith gets a standing ovation at the Gabba. 🙇♂️pic.twitter.com/09M2t9pTOD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 15, 2024
पिछले कुछ समय से स्टीव स्मिथ खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली। लेकिन वह वहां कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए जिसके बाद वह भारत के खिलाफ सीरीज में चौथे स्थान पर ही बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए।
स्मिथ, पर्थ और एडिलेड टेस्ट दोनों में ही एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। लेकिन गाबा में, पिच पर समय और दूसरी छोर से ट्रैविस हेड की सहायता से उन्होंने अपना 33वां टेस्ट शतक ठोका। यह स्मिथ का भारत के खिलाफ 10वां टेस्ट शतक भी है।