पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के चलते पहले टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ओवरकास्ट परिस्थितियों को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। भारतीय प्लेइंग XI में दो परिवर्तन हुए हैं। रवींद्र जडेजा और आकाशदीप, आर अश्विन व हर्षित राणा की जगह टीम में आए हैं। वहीं स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड की ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री हुई है।
पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 28 रन बनाए हैं। नाथन मैकस्वीनी चार रन और उस्मान ख्वाजा 19 रन बनाकर नाबाद हैं। गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश ने खेल को बार-बार रोका। पहली बार 5.3 ओवर के बाद बारिश के कारण 20-25 मिनट के लिए खेल रुका था। फिर खेल को 13.2 ओवर के बाद फिर से रोकना पड़ा।
गाबा टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश की वजह से अधिकांश खेल रद्द हुआ
शुरुआती दिन पहले सत्र में फिर भी कुछ खेल संभव हुआ लेकिन लंच ब्रेक से पहले ही बारिश दोबारा होने लगी जिससे मैच रोकना पड़ा। दूसरे सत्र का खेल पूरी तरह धुल गया था लेकिन इसके बाद भी स्थिति नहीं बदली और अंपायर ने स्टंप की घोषणा कर दी।
दूसरे दिन बारिश के कारण 98 ओवर फेंके जाएंगे
दूसरे दिन बारिश के कारण 98 ओवर फेंके जाएंगे और मैच तय समय से आधे घंटे पूर्व शुरू होगा। यानी दूसरे दिन का मुकाबला सुबह 5:20 बजे भारतीय समयानुसार शुरू होगा। अब यह देखना होगा कि दूसरे दिन कितना खेल हो पाता है।
अगर गाबा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो टीम इंडिया तीसरे स्थान पर बनी रहेगी और 55.88 प्रतिशत अंक रह जाएंगे। साथ ही ऑस्ट्रेलिया को भी नुकसान होगा और उनके खाते में 58.88 प्रतिशत अंक रह जाएंगे।