U19 एशिया कप यूएई में आठ टीमों के बीच खेला जा रहा है जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका शामिल हैं। ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक बांग्लादेश है और उसने अपने हालिया टूर्नामेंट मैच में नेपाल को पांच विकेट से हराया था।
बांग्लादेश ने पांच विकेट से जीत दर्ज की
बांग्लादेशी टीम ने 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की है। लेकिन नेपाल के गेंदबाजों ने लो स्कोरिंग मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन किया। मैच के दौरान नेपाल के युवा स्पिनर युवराज खत्री के साथ एक अजीब घटना हुई, जिसकी वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस मैच में युवा स्पिनर ने चार विकेट लेकर बांग्लादेश पर दबाव डालने की पूरी कोशिश की, तो वहीं एक विकेट लेने के बाद, वह साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी की तरह जूता पर काॅल लगाने वाला सेलेब्रेशन करते हुए दिखाई दिए।
इसके बाद मोहम्मद रिजान हुसैन का विकेट लेने के बाद युवराज तेजी से भागे लेकिन उछलते हुए उनका पैरा मुड़ गया। खिलाड़ी को यह गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें मैदान से अन्य खिलाड़ियों के कंधे पर बैठकर बाहर जाना पड़ा।
देखें किस तरह हुए युवराज खत्री चोटिल
A twist of fate 🫣
When luck smiles and frowns at the same time 🤕 🙆♂️#SonySportsNetwork #AsiaCup #NewHomeOfAsiaCup pic.twitter.com/OmPn5KepPu
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 2, 2024
नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवरों में महज 141 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। नेपाल के लिए आकाश त्रिपाठी ने 43 रनों की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर उत्तम मगर ने 29 रनों की पारी खेली। अभिषेक तिवारी ने भी 29 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश ने नेपाल से मिले 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28.4 ओवर में पांच विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जवाद अबरार ने 59 रनों की पारी खेली, जबकि मोहम्मद अजीजुल हकीम तमिन ने 52* रनों की पारी खेली।