ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच इस समय पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यद्यपि पहली पारी में मेहमान टीम सिर्फ 150 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को वापसी दिलाई।
हर्षित राणा ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू में ट्रेविस हेड का विकेट हासिल किया
ध्यान दें कि हर्षित राणा ने इस समय खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू में ट्रेविस हेड का विकेट हासिल किया, जो उनका पहला टेस्ट विकेट है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने राणा की बेहतरीन गेंद को बिल्कुल भी नहीं समझा और बोल्ड हो गए। हेड के रूप में मेजबान टीम ने अपना चौथा विकेट 31 रन पर ही खो दिया है।
हेड विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है। उनकी बल्लेबाजी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी प्रसिद्धि हासिल की है। यही नहीं, इस अनुभवी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन वह पर्थ टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके। विकेट लेने के बाद हर्षित राणा ने जोशीले अंदाज में जश्न मनाया। यह विकेट उनके लिए यादगार रहने वाला है।
Harshit Rana messed with the Head of Travis Head😆
-“That was a double bluff! Setup was for a bouncer. Out came the full delivery!”pic.twitter.com/XXr60O83aH #INDvsAUS #INDvAUS #BGT2024 #bumrah #harshitrana #kohli #ViratKohli
— Inspiration Blaze (@blazeinspired) November 22, 2024
जसप्रीत बुमराह ने तीन अहम विकेट झटके
ट्रैविस हेड से पहले, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखाई है। तेज गेंदबाज ने इस मैच में सबसे पहले 10 रन बनाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज Nathan McSweeney का विकेट झटका। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को वापस पवेलियन भेजा, जो सिर्फ 8 रन बना पाए। यही नहीं, कप्तान बुमराह ने गोल्डन डक पर अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू किया।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहली टेस्ट की पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने अभी तक अच्छा काम किया है। अगर उन्हें इस मैच में वापसी करनी है, तो ऑस्ट्रेलिया को यहां से एक बड़ी साझेदारी करनी होगी।