रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। पिछले कुछ सीजनों में पाटीदार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। रजत पाटीदार ने आईपीएल के पिछले सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करवाने में मदद की थी।
आपको बता दें कि आरसीबी ने पहले आठ मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद उसने शानदार कमबैक किया और बचे हुए सभी मैच जीते। रजत पाटीदार और विराट कोहली ने इन जीतों में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। यही कारण है कि फ्रेंचाइजी ने पाटीदार पर भरोसा दिखाया है।
IPL 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित होगा। ऑक्शन से पहले, पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने कहा कि युवा खिलाड़ी को आगामी सीजन में आरसीबी का कप्तान बनाना चाहिए।
हाल ही में, रजत पाटीदार ने बताया कि आरसीबी स्काउट टीम ने उनके घरेलू क्रिकेट को बहुत करीब से देखा और उनके आत्मविश्वास को बढ़ा दिया जिसकी वजह से उन्हें भी काफी प्रोत्साहन मिला।
“आरसीबी स्काउट टीम ने मेरे घरेलू प्रदर्शन को 2 सालों तक काफी करीब से देखा और फिर मुझे टीम में जगह दी,” रजत पाटीदार ने कहा। मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया और मेरा खेल बेहतर हुआ क्योंकि उन लोगों ने मुझे बहुत महत्वपूर्ण बातें बताईं।’
मैनेजमेंट और कोच ने मुझे बहुत सहायता की: रजत पाटीदार
युवा बल्लेबाज ने कहा, “कोच और मैनेजमेंट ने भी मुझे काफी सपोर्ट किया और मुझे मेरी भूमिका के बारे में बताया।” उन लोगों ने मेरा खेल बेहतर बनाया।’
रजत पाटीदार के अलावा RCB ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपए में और यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। आरसीबी आगामी सीजन को अपने नाम जरूर करना चाहेगी। बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने अभी तक आईपीएल का एक भी सीजन अपना नाम नहीं किया है।