8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जारी टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। हालाँकि, इस मैच के दौरान हैरानी वाली बात यह रही कि पूर्व साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस भारत में ट्रेंड करने लगे। भारत ने इस मैच में मेजबान टीम को 61 रनों से आसानी से हराया।
कैलिस के भारत में ट्रेंड होने के बाद क्रिकेट फैंस के मन में सवाल आया कि आखिर क्या वजह रही है कि जैक कैलिस ट्रेंड हुए? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ आइसलैंड क्रिकेट के एक्स सोशल मीडिया अकाउंट का है।
इस एक्स अकाउंट से साउथ अफ्रीका बनाम भारत मैच के दौरान एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देते-देते जैक कैलिस भारत में ट्रेंड हो गए। दरअसल, यह सवाल था कि अगर भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को हटा दें, तो सर्वकालिक महान क्रिकेटर कौन है?
आइसलैंड क्रिकेट के इस प्रश्न का उत्तर देते हुए अधिकांश क्रिकेट प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में पूर्व साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस का नाम लिखा। इसलिए कैलिस भारत में ट्रेंड होने लगे। हालाँकि, कुछ प्रशंसकों ने गैरी कस्टर्न और नील जॉनसन के नाम भी सुझाए।
जैक कैलिस का क्रिकेट करियर
जैक कैलिस के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए लगभग 17 वर्षों में 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 मैच खेले थे।
कैलिस ने इस दौरान टेस्ट में 13289 रन बनाकर 292 विकेट, वनडे में 11579 रन बनाकर 273 विकेट और टी20 में 666 रन बनाकर 12 विकेट भी हासिल किए हैं। साथ ही, उन्होंने 98 आईपीएल मैचों में 2427 रन बनाकर 65 विकेट भी हासिल किए हैं।
देखें आइसलैंड क्रिकेट के इस सवाल पर फैंस ने किस प्रकार दिए रिएक्शन
If we exclude players from Australia, India, England and West Indies, who is the greatest cricketer of all time?
— Iceland Cricket (@icelandcricket) November 8, 2024
The one and only Jacques Kallis.
There hasn’t been any EVEN if you include players from the top countries mentioned.
— The Modern Buddha (@Modern_Budhaa) November 8, 2024
Amazing response level to this question. Massive support for Jacques Kallis. Nice try, everyone, but the correct answer was Andy Blignaut. https://t.co/psGxIKOD19
— Iceland Cricket (@icelandcricket) November 8, 2024
Kallis
— Andrew Carr (@almanack63) November 8, 2024
If we exclude players from Australia, India, England and West Indies, who is the greatest cricketer of all time?
— Iceland Cricket (@icelandcricket) November 8, 2024
Show me a better one, I’ve all life remaining 🤷♂️ pic.twitter.com/QsJQPjfAqD
— Neo ANDERSON (@NeoTheUno) November 8, 2024