एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार मीडिया से दूरी बनाती नजर आई। टीम ने भारत के खिलाफ सुपर-फोर मुकाबले से पहले प्री-मैच कांफ्रेंस को रद्द कर दिया। टीम ने ग्रुप स्टेज में यूएई के खिलाफ मैच से पहले प्रेस वार्ता नहीं की थी। अब बार-बार मीडिया से दूरी बनाए रखना चर्चा का मुख्य विषय बन गया है।
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टालमटोल भरा जवाब दिया
शनिवार को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में पाकिस्तान की नेट प्रैक्टिस के बाद पत्रकारों ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से इस बारे में पूछा। मोहसिन नकवी ने मुस्कुराते हुए सिर्फ कहा कि वे जल्द ही बात करेंगे और सीधे जवाब देने से इनकार कर दिया, जिससे चर्चा और तेज हो गई।
#WATCH | Dubai, UAE | On being asked why the Pakistan team is not holding a press conference, PCB Chairman Mohsin Naqvi says, “… We’ll talk soon.” pic.twitter.com/ikqwlzZbfT
— ANI (@ANI) September 20, 2025
17 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच से पहले पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी अचानक रद्द कर दी थी। उस समय अटकलें थी कि पीसीबी और आईसीसी के बीच भारत-पाकिस्तान नो-हैंडशेक विवाद के कारण टीम टूर्नामेंट से हट सकती है।
पाकिस्तान ने पहले ही आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट को हटाने की मांग की थी। आईसीसी ने कहा कि पाइक्राॅफ्ट ने खिलाड़ियों को टॉस से पहले हाथ न मिलाने की सलाह देकर कोई नियम नहीं तोड़ा।
आईसीसी ने भी पाकिस्तान की कार्रवाई पर आपत्ति जताई, जिसमें टीम मैनेजर, कप्तान, कोच और बैठक का वीडियो रिकॉर्ड कर सार्वजनिक किया गया था। यह (PMOA) प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया।
शनिवार को मोहसिन नकवी टीम की ट्रेनिंग में शामिल हुए और खिलाड़ियों से चर्चा की। बाद में उन्हें मुख्य कोच माइक हेसन के साथ व्यापक बातचीत करते देखा गया। ग्रुप-स्टेज में पाकिस्तान को मिली एकमात्र हार भी भारत के खिलाफ ही हुई थी, जब उन्हें सात विकेट और 25 गेंद शेष रहते मैच हारना पड़ा। अब टीम की यह रणनीति और मीडिया से दूरी सभी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है।