पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा ने 17 सितंबर को यूएई और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 मुकाबले से पहले आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को भारत का चहेता बताते हुए एक विवादित बयान दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एंडी पायक्रॉफ्ट पर रमीज राजा ने विवादित बयान दिया
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा का मानना है कि आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट भारत के फेवरेट है। इसलिए उन्हें भारत अपने ज्यादातर मुकाबलों में मैच रेफरी बनाता है।
राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में यूएई के खिलाफ खेल से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “एंडी पाइक्रॉफ्ट टीम इंडिया के लिए पसंदीदा हैं।” उन्होंने 90 भारतीय मैचों में अंपायरिंग की है। मैं समझता हूँ कि वह उनके लिए एक परमानेंट फिक्सर हैं। ये एकतरफा और स्पष्ट है और किसी न्यूट्रल मंच पर ऐसा नहीं होना चाहिए।”
Controversial match referee “Andy Pycroft is a favourite of India. He has been the referee 90 times in India’s matches” says Ramiz Raja pic.twitter.com/JdwGi54nJ5
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) September 17, 2025
इतना ही नहीं, रमीज राजा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार को निशाना बनाते हुए कहा कि “भारतीय कप्तान द्वारा मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कही बातों ने मुझे निराश किया है। खेल के मैदान पर किसी टीम को राजनीति नहीं करनी चाहिए।”
पीसीबी ने एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर बयान जारी किया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले एक बयान जारी करते हुए कहा कि एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान टीम के साथ हुई गलतफहमी को लेकर माफी मांगी है।
🚨 Video clip of match referee Andy Pycroft apologising to Pakistan’s manager and captain. pic.twitter.com/VnBKM6ePBa
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) September 17, 2025
उन्होंने पीसीबी को ऐसे मामले पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पाकिस्तानी कप्तान के अलावा हेड कोच माइक हेसन और एंडी पायक्रॉफ्ट भी पीसीबी द्वारा जारी किए गए माफी की वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।