17 सितंबर की देर रात को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला खेला गया। मुकाबला एक घंटे की देरी से खेला गया क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी को हटाने की मांग की थी। हालांकि इस मुकाबले में एक ऐसा वाकया देखने को मिला जो क्रिकेट फैंस ने कभी नहीं देखा होगा। बीच मैच में फिल्ड अंपायर के सिर में गेंद लगने के बाद अंपायर बदलना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अंपायर के कान पर गेंद मारी
14 सितंबर को भारत के खिलाफ मैच में नो हैंड-शेक विवाद के बाद, 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबला शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी से मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग पर अड़ा रहा। हालांकि पीसीबी ने बाद में बयान जारी करते हुए कहा कि मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट ने नो-हैंडशेक विवाद में अपनी भूमिका के लिए मांफी मांग ली है। ऐसे में पीसीबी ने इसलिए एसीसी से मुकाबला एक घंटे देरी से शुरू करने का अनुरोध किया।
क्रिकेट प्रशंसकों ने देर से शुरु हुए इस मुकाबले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो कोई भी क्रिकेट फैन कभी नहीं देखना चाहेगा। आपने खिलाड़ियों को चोटिल होकर बाहर जाते तो बहुत बार देखा होगा लेकिन इस मैच में अंपायर को चोटिल होकर बाहर जाना पड़ा। इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी फील्डर का एक थ्रो सीधे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे को लग गया, जिसके बाद उन्हें कनक्शन की आशंका के चलते मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
Andy Pycroft- just missed
Ruchira – success
Revenge from the previous game against India.. #Uaevpak pic.twitter.com/CY1hb7N8KM— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 17, 2025
सईम अयूब गेंदबाजी कर रहे थे। उस समय, एक फील्डर ने उन्हें गेंद देने के लिए थ्रो किया, लेकिन गेंद उनके और गेंदबाज के बीच मौजूद अंपायर पल्लियागुरुगे के कान पर जाके लगी। उस समय पल्लियागुरुगे को दर्द से काफी देर तक कान पकड़कर कराहते देखा गया। इसके बाद पाकिस्तानी फिजियो मैदान में उनके इलाज के लिए आए। हालांकि उनकी गंभीर हालत देखकर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। बांग्लादेश के अंपायर गाजी सोहेल उनकी जगह मैदान में आए।