भारत सरकार पिछले महीने ऑनलाइन बेटिंग एप्स के खिलाफ कानून लेकर आई थी। उस कानून के लागू होते ही पैसों से जुड़ी सभी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 22 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को ऑनलाइन बेटिंग से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा। ईडी ने रॉबिन के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह को भी इस मामले में समन जारी किया। ईडी इससे पहले सुरेश रैना- शिखर धवन से पहले ही पूछताछ कर चुकी है।
ईडी ने रॉबिन उथप्पा को ऑनलाइन बेटिंग से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा
भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने 22 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय से एक ऑनलाइन बेटिंग एप मामले में पूछताछ के लिए नोटिस प्राप्त किया है। ED ने रॉबिन उथप्पा और पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह को भी समन भेजा है।
इससे पहले भी वित्तिय अपराध जांच एजेंसी ने इस मामले में सुरेश रैना और शिखर धवन को क्रमश: 13 अगस्त और 4 सितंबर को पूछताछ की थी। ईडी अधिकारियों ने मंगलवार को बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से पूछताछ की, वहीं सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती से भी पूछताछ की गई। अधिकारियों ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के भी मंगलवार को एजेंसी के सामने पेश होने की उम्मीद थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक वह अपना बयान दर्ज कराने नहीं आई थीं।
🚨 BIG BREAKING
ED Summons Yuvraj Singh & Robin Uthappa in money laundering probe over ILLEGAL online betting apps
—surrogate ads & shady fund collection exposed! pic.twitter.com/ckZ1iILp04— VIPIN_UPDATE🚨 (@Vipin_Update) September 16, 2025
यहां पूरा मामला जानें
इस मामले का संबंध बेटिंग एप 1xBet से है। इस गैरकानूनी बेटिंग एप्स पर आरोप है कि उन्होंने लोगों और निवेशकों को करोड़ों रुपये का चुना लगाया है। और टैक्स चोरी भी की है। ईडी की इस एप से जुड़े सभी लोगों पर कड़ी नजर है। जिसमें एड करने वाले पूर्व क्रिकेटरों से लेकर फिल्म जगत की कई हस्तियां मौजूद है।