इस समय बंगलादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे मैच से पहले साउथ अफ्रीकी खेमे से बड़ी खबर आई है।
ध्यान दें कि टेम्बा बावुमा, प्रोटीज टीम के रेगुलर कप्तान, दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वर्तमान में बावुमा को नरम टिशु मसल की समस्या है। इसलिए वह शेर ए बांग्ला में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। अब वह 29 अक्टूबर से चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।
शुक्री काॅनरेड (Shukri Conrad) ने टेम्बा बावुमा को लेकर बड़ा बयान दिया
साउथ अफ्रीकी टीम के हेड कोच शुक्री काॅनरेड (Shukri Conrad) ने बताया हमें लगता है कि वह (बावुमा) मेडिकल नजरिए से दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार नहीं है।
काॅनरेड ने कहा कि हम उनके रिहैब शेड्यूल को थोड़ा धीमा करने की कोशिश करेंगे, ताकि वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में फिट रह सके। यह एक झटका है क्योंकि वह हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। लेकिन हमने दिखाया है कि हम असफलताओं से निपट सकते हैं और हम ऐसा करेंगे भी। वह जल्द ही स्वदेश के लिए रवाना होंगे।
इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसा ही प्रदर्शन की उम्मीद इस बार मैनेजमेंट को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच में हार के बाद दूसरे में वापसी कर पाता है या नहीं।