राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद इस समय लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के जारी सीजन का 65वां मैच खेल रहे हैं। ध्यान दें कि RCB ने मुकाबले में टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के सामने जीत के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। मुकाबले में हैदराबाद के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 48 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 94* रनों की शानदार पारी खेली। हैदराबाद किशन की पारी की बदौलत बेंगलुरू के सामने जीत के लिए इतने रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही ।
SRH के लिए ईशान किशन ने 94* रनों की शानदार पारी खेली
आरसीबी के स्टैंड इन कप्तान जितेश शर्मा ने मुकाबले में टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 231 रन बनाए।
टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 34 रन और हेनरिक क्लासेन ने 24 रनों की पारी खेली। अनिकेत वर्मा ने भी 26 रनों का योगदान दिया। लेकिन ईशान किशन ने 94* रनों की पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर 200 से अधिक हो गया।
आरसीबी के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगीडी, सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया। यह देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी हैदराबाद से मिले इस बड़े लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं।
दोनों टीमों की मैच के लिए प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एन्गिडी, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयरः रजत पाटीदार, रसिख दार सलाम, जैकन बेथेल, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह
सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा
इम्पैक्ट प्लेयरः मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह