मैच से पहले मुंबई टीम के सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिसमें विरोधी टीम के खिलाड़ी MI के खिलाड़ियों से मिलते हुए नजर आते हैं। हाल ही में एक फिर से शेयर किया गया वीडियो, जिसमें दो खिलाड़ियों की गहरी दोस्ती दिखाई दे रही है और ये वीडियो आपको भी काफी पसंद आएगा।
हाल ही में मोहम्मद सिराज को खास अंगूठी मिली है
टीम इंडिया ने 2024 में T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया, इसके बाद टीम के खिलाड़ियों को खास अंगूठी दी गई थी। ऐसे में सिराज भी उस टीम का हिस्सा थे, वहीं अब उनको बीच IPL में ये अंगूठी मिली है। टीम इंडिया के टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने खुद सिराज को ये अंगूठी दी, जिसका वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस दौरान सिराज बहुत खुश दिखे और अंगूठी के साथ कई पोज भी दिए।
मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार यादव की दोस्ती सबसे अलग है
*सिराज MI टीम के एक वीडियो में नेट सेशन के बीच सूर्यकुमार से मिलने पहुंचे थे।
*इस दौरान तेज गेंदबाज सिराज ने पीछे से जाकर SKY की आंखों पर हाथ रख लिए थे।
* फिर सूर्यकुमार यादव ने सिराज की दाढ़ी पकड़कर उनको पहचान लिया।
*इसके बाद सूर्यकुमार ने सिराज की स्टाइल में बोला- siiiuuuu और मिले गले।
मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार यादव का वीडियो देखें
View this post on Instagram
इन दोनों खिलाड़ियों का ये वीडियो भी काफी वायरल हुआ था
View this post on Instagram
मोहम्मद सिराज चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे
टीम इंडिया ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी जीती, लेकिन सिराज को भारतीय टीम में नहीं चुना गया। बाद में वे बहुत निराश थे, लेकिन IPL शुरू होने से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि रोहित भाई ने कुछ सोच कर ही मुझे बाहर रखने का निर्णय लिया होगा। लेकिन प्रशंसक सिराज को टीम से बाहर देखकर खुश नहीं थे।