चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जारी आईपीएल 2025 का 25वां मैच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने ऑलराउंड खेल के दम पर 8 विकेट से जीत हासिल की है।
इस मैच में लाइव कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने धोनी का मजाक उड़ाया है। नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो भी इसको लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मैच में कोहनी की चोट के कारण रुतुराज गायकवाड़ की जगह एमएस धोनी ने कप्तानी की। मुकाबले में वह नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के बाद।
मुकाबले में वह चार गेंदों में मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। लाइव कमेंट्री के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “धोनी आ रहे है, मानो शेर आया, दर्शकों पर बड़ा उत्साह था, लेकिन खोड़ा पहाड़, निकली चूहिआ।”
नवजोत सिंह सिद्धू का यह वायरल वीडियो देखें
Navjot Singh Sidhu trolled MS Dhoni
Navjot singh Sindhu said :- धोनी आ रहे है जी मानो शेर आया शेर आया …
लेकिन खोदा पहाड़ निकली चूहिया 🤔🤔#CSKvsKKR pic.twitter.com/mEQfwTC8VX— Aditya Kamal Pandey(आदित्य पाण्डेय) (@AadiJournalist) April 11, 2025
मैच में धोनी के कप्तान बनने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की अच्छी गेंदबाजी के खिलाफ सिर्फ 103 रन बनाए। शिवम दुबे ने टीम के लिए 31* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। केकेआर के लिए सुनील नारायण ने 3, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने 2-2 और वैभव अरोड़ा व मोईन अली को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, केकेआर ने 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर सीएसके से मिले 104 रनों का लक्ष्य हासिल किया। मैच में क्विंटन डिकाक ने 23 और सुनील नारायण ने 44 रन बनाए, जबकि अजिंक्य रहाणे 20* और रिंकू सिंह 15* रन बनाकर नाबाद रहे।