पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने एक विशिष्ट रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आज आईपीएल का 20वां मैच खेला जा रहा है।
कोहली ने मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली आरसीबी टीम के लिए 42 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली है। किंग कोहली ने इस दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए।
विराट कोहली ने इस मुकाबले में ओवरऑल कुल 13 हजार रन पूरे किए
कोहली ने टी20 क्रिकेट में एक विशिष्ट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में कोहली ने ओवरऑल 13 हजार रन पूरे किए हैं। कोहली अब सबसे कम पारियों में 13 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
कोहली ने कुल 386 पारियों में यह कारनामा पूरा किया है। क्रिस गेल, टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने के मामले में 381 पारियों के साथ पहले स्थान पर है।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले टाॅप पांच खिलाड़ी (पारियों में)
1. क्रिस गेल – 381 पारियां
2. विराट कोहली – 386 पारियां
3. एलेक्स हेल्स – 474 पारियां
4. शोएब मलिक – 487 पारियां
5. कीरोन पोलार्ड – 594 पारियां
आरसीबी ने मुंबई के सामने जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य रखा
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 221 बनाए हैं। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 67 रनों और देवदत्त पडिक्कल ने 37 रनों की पारी खेली, जबकि रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में पांच और चार छक्कों की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली।
अंत में विकेटकीपर जितेश शर्मा 40* रन बनाकर नाबाद रहे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एमआई आरसीबी टीम से मिले 222 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं?