7 अप्रैल सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आईपीएल 2025 का 20वां मैच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में होम टीम मुंबई ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
साथ ही, मुकाबले में आरसीबी की पारी का पहला ओवर करने वाले ट्रेंट बोल्ट ने टीम को उत्कृष्ट शुरुआत दी है। पारी की दूसरी गेंद पर अनुभवी गेंदबाज ने फिल साल्ट को क्लीन बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा। साल्ट सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौटे।
देखें किस तरह ट्रेंट बोल्ट ने फिल साल्ट को आउट किया
0.1 – FOUR! 🔥
0.2 – THUNDER BOULT! 💥#TrentBoult‘s love affair with wickets in the first over continue as he castles #PhilSalt! Absolute drama to start the #IPLRivalryWeek! 💪🏻Watch the LIVE action ➡ https://t.co/H6co5trkpW#IPLonJioStar 👉 #MIvRCB | LIVE NOW on Star Sports… pic.twitter.com/4tO7M39GkS
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 7, 2025
आरसीबी ने पावरप्ले में 73 रन बनाए
दूसरी ओर, मैच में पहला झटका लगते ही आरसीबी ने शानदार वापसी की है। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (32 रन, 15 गेंद) और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल (36 रन, 19 गेंद) शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। टीम ने पहले छह ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर कुल 73 रन बना लिए हैं।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस
विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर
इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्वनी कुमार, राज अंगद बावा
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह