लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला खेला जा रहा है। लखनऊ की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने LSG की पारी के दौरान बड़ा इतिहास रच दिया है। वह हार्दिक आईपीएल के इतिहास में पांच विकेट-हॉल लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
इन बल्लेबाजों का हार्दिक पांड्या ने शिकार किया
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए। यह आईपीएल कप्तान के रूप में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर भी है। उन्होंने एडेन मार्करम (53), निकोलस पूरन (12), डेविड मिलर (27), आकाश दीप (0) और ऋषभ पंत (2) जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इससे पहले हार्दिक ने दो मैचों में तीन विकेट चटकाए थे। यानी कि वह आठ विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
आईपीएल में कप्तान के तौर पर बेस्ट बॉलिंग फिगर-
5/36 – हार्दिक पांड्या बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2025
4/16 – अनिल कुंबले बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2009
4/16 – अनिल कुंबले बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2010
4/17 – जेपी डुमिनी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2015
4/21 – शेन वॉर्न बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2010
4/29 – युवराज सिंह बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2011
कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
हार्दिक पांड्या, लखनऊ के खिलाफ पंजा खोलने के बाद आईपीएल में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर शेन वॉर्न है, जिन्होंने 54 पारियों में 57 विकेट लिए हैं। दूसरे स्थान पर हैं अनिल कुंबले, जिन्होंने 26 पारियों में 30 विकेट हासिल किए हैं।
आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट
57 – शेन वॉर्न (54 पारी)
30 – अनिल कुंबले (26 पारी)
30 – हार्दिक पांड्या (36 पारी)
25 – रविचंद्रन अश्विन (28 पारी)
21 – पैट कमिंस (20 पारी)
20 – जहीर खान (23 पारी)