आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। RCB ने उनके होमग्राउंड चेपॉक पर चेन्नई सुपर किंग्स को 17 साल बाद हराया है। CSK बेंगलुरु के खिलाफ मैच में तीनों डिपॉर्टमेंट में ही फ्लॉप नजर आई।
एमएस धोनी को इस मुकाबले में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया, जिस फैसले की काफी आलोचना हो रही है। 16 गेंदों में उन्होंने 30 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
हालाँकि, इस पारी के दौरान पूर्व CSK कप्तान ने एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, सुरेश रैना को पछाड़कर।
CSK के लिए एमएस धोनी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमएस धोनी ने 204 पारियों में 4699 रन बनाए हैं। उन्हें CSK के लिए 22 अर्धशतक और 40.50 के शानदार औसत से रन बनाए हैं। वह इसके साथ फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सुरेश रैना के नाम पहले यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने 171 पारियों में 4687 बनाए थे।
CSK के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट-
4695 – एमएस धोनी (204 पारी)
4687 – सुरेश रैना (171 पारी)
2721 – फाफ डु प्लेसिस (86 पारी)
2433 – रुतुराज गायकवाड़ (67 पारी)
1939 – रवींद्र जडेजा (127 पारी)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए थे। 32 गेंदों में रजत पाटीदार ने 51 रन की शानदार पारी खेली। चेन्नई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई, जबकि बेंगलुरु ने 50 रन से जीत हासिल की। जोश हेजलवुड ने RCB के लिए चार ओवर में 21 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।