आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले अनुभवी बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टूर्नामेंट के ब्राॅडकास्टर पर खासा नाराज हुए हैं। ध्यान दें कि मैचों के दौरान होने वाली कवरेज पर कोहली ने ब्राॅडकास्टर को अपनी निजी जिंदगी पर चर्चा करने पर फटकार लगाई है।
आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले विराट कोहली टूर्नामेंट के ब्राॅडकास्टर पर खासा नाराज हुए
कोहली ने हाल ही में एनटीडीवी से कहा कि ब्रॉडकास्टर्स को खेल से पहले शो में चर्चा करनी चाहिए। इस बात की नहीं कि मैंने कल लंच में क्या खाया या दिल्ली में मेरे पसंदीदा छोले-भटूरे की जगह कौन सी है। मैच के दौरान आप ऐसा नहीं कर सकते। इसके बजाय आपको इस पर बात करनी चाहिए कि कोई खिलाड़ी कैसे हालात से गुजर रहा है।
कोहली ने कहा कि ब्रॉडकास्टर को खिलाड़ियों के व्यक्तिगत जीवन की बजाय उनकी कहानी दिखानी चाहिए। हम भारत को खेल प्रमुख देश बनाने पर काम कर रहे हैं और हमारे पास दूर का नजरिया है। इसलिए, इस प्रक्रिया में शामिल हर व्यक्ति को मिलकर काम करना चाहिए। यह लोगों की भी बात है, जो खेल देखते हैं।
अब विराट आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलेंगे, जो 22 मार्च से शुरू होगा। गौरतलब है कि क्रिकेट जगत में विराट कोहली, जिन्हें किंग कोहली भी कहते हैं, इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
कोहली ने आईपीएल में खेले गए 252 मुकाबलों में कुल 8004 रन बनाए हैं, 36.67 की औसत और 131.98 की स्ट्राइक रेट से। कोहली ने इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए 55 अर्धशतक और आठ शतकीय पारियां भी लगाई हैं।
आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन आईपीएल के 18वें सीजन में देखने लायक होगा। इस बार कोहली रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे। आईपीएल 2025 में आरसीबी अपने पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से मैच खेलती हुई नजर आएगी।